10.6 C
London
Friday, April 19, 2024

बीजेपी नेता किरीट सोमैया से मिले समीर वानखेड़े के परिजन तो नवाब मलिक ने कसा तंज- बोतल से बाहर आ ही गया जिन्न

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मुम्बई क्रूज ड्रग्स केस मामले में जांच अधिकारी और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के परिवार ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया से मुलाकात की है। जिसके बाद एक बार दोनों के बीच संबंधों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एनसीपी नेता ने इसे लेकर एक बार फिर से बीजेपी और समीर वानखेड़े पर हमला बोला है।

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस मुलाकत पर तंज कसते हुए कहा कि बोतल से बाहर जिन्न आ ही गया। समीर वानखेड़े की पत्नी, पिता और बहन ने गुरुवार दोपहरकिरीट सोमैया से मुलाकात की थी। जिन्होंने बाद में उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी तस्वीरें भी ट्वीट कीं और दावा किया कि वे “नवाब मलिक द्वारा बदनाम हमलों” से परेशान हैं।

समीर वानखेड़े, हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करके चर्चा में आए हैं। इस केस को लेकर भी समीर कई आरोपों का सामना कर रहे हैं। इन मामले में एक गवाह ने भी समीर पर पैसे लेकर डील करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक भी लगातार समीर वानखेड़े के खिलाफ खुलासे कर रहे हैं।

मलिक ने एनसीबी अधिकारी पर आरोप लगाया है कि क्रूज ड्रग्स केस फर्जी है, और वानखेड़े ने नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों का सहारा लिया है। मलिक के अनुसार वानखेड़े मुस्लिम हैं, जबकि उन्होंने दलित आरक्षण का फायदा उठाते हुए ये नौकरी हासिल की है। हालांकि समीर और उनके परिवार ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है।

क्रूज ड्रग्स का भंडाफोड़ करने के मामले में भाजपा की कथित संलिप्तता पर अपने दावों पर महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा, “किरण गोसावी, जो आर्यन खान की गिरफ्तारी में एनसीबी का गवाह है, उसकी भाजपा नेता के साथ साझेदारी है।

दूसरी ओर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, डीजीपी और मुंबई पुलिस आयुक्त को एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की शिकायत पर 7 दिनों में एक्शन टेकन रिपोर्ट देने के लिए कहा है। समीर ने अपने जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ मलिक के आरोपों के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से शिकायत की थी। जिसके बाद आयोग ने ये रिपोर्ट मांगी है।

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here