लखीसराय, 16 नवंबर : बिहार (Bihar) के लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक सूमो और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर में 6 लोगो की मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की कुछ लोग एक सूमो पर सवार होकर पटना से दाह संस्कार कर परिवारजमुई जा रहे थे. इसी दौरान पिपरा गांव के समीप विपरित दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सूमो में जोरदार ठोकर मार दी. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 5 लोग दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के रिश्तेदार थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भीषण सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों में से एक हरियाणा में एडीजीपी के पद पर तैनात सुशांत के बहनोई के बहनोई थे, जबकि उनके दो बेटे, दो बेेटी और बहन की भी दुर्घटना में जान चली गई. जबकि गंभीर रूप से घायल ड्राइवर ने भी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
हलसी के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने आईएएनएस को बताया की इस दुर्घटना में 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जमुई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को पटना रेफर कर दिया गया है.
उन्होंने बताया की घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सभी मृतक जमुई के नवडीहा गांव रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. ट्रक पर रसोई गैस सिलेंडर लदा हुआ था.
You must log in to post a comment.