पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ये जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने दी है।
हाजीपुर के राजद कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेज प्रताप यादव अब राजद में नहीं हैं। उन्होंने तो एक नया संगठन खड़ा कर लिया है। तेजप्रताप खुद पार्टी से निकल चुके हैं।
- Advertisement -
ध्यान देने वाली बात है कि तेज प्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर कई आरोप लगाने के बाद पार्टी कार्यालय आना बंद कर दिया था। उन्होंने पिछले दिनों छोटे भाई तेजस्वी पर पिता लालू को बंधक बनाने का आरोप भी लगाया था।