मुंबई: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)’ जब से शुरू हुआ है, तब से घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच मस्ती, मजाक और लड़ाई तीनों देखने को मिल रही है. ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर की मजेदार घटनाएं 24 घंटे वूट सेलेक्ट (Voot Select) पर लाइव देखा जा रहा है. जैसी उम्मीद थी ठीक वैसा ही घर के अंदर हंगामा शुरू हो चुका है. चंद दिन पहले ही शुरु हुए शोज की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी है. बिग बॉस के घर से एक फोटो वायरल हो रहा है जो चौंकाने वाला है.
दरअसल जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें कूकर ब्लास्ट होता दिखाई दे रहा है. इससे पहले जितने भी सीजन टेलीकास्ट हुए हैं कभी भी कूकर फटने जैसी घटना सामने नहीं आई है. ऐसा पहली बार हुआ है.
इंस्टाग्राम पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर की एक मजेदार फोटो सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि गैस स्टोव पर कुकर चढ़ा हुआ है और किसी का ध्यान नहीं है ऐसे में कूकर ब्लास्ट हो जाता है. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है-‘इस बार बिग बॉस के घर में कुछ मास्टर शेफ हैं. कंटेस्टेंट को नहीं पता है कि कुकर में सीटी भी लगानी होती है…और कुछ मिनट में फट जाता है..बिग बॉस का कूकर ब्लास्ट कर दिया इन्होंने अब बिग बॉस बारी’ इस फोटो और पोस्ट पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं

बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)’ पर पहले ही दिन से किसी न किसी बात पर झगड़ा देखने को मिल रहा हैं. पिछले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की उम्र को लेकर कमेंट करते हुए उर्फी के साथ काफी मजाक उड़ाया. इस मनमुटाव की शुरूआत खाने को लेकर शुरू हुई थी, जो खत्म ही नहीं हो रही है.