RBI Monetary Policy: आम आदमी को एकबार फिर महंगाई का झटका लगा है। रिजर्व बैंक के अध्यक्ष शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक (RBI Monetary Policy) के आखिरी दिन शुक्रावर को रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
आरबीआई अब रेपो रेट 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 5.40 से बढ़कर 5.90 फीसद हो गया है। रेपो रेट में RBI द्वारा की गई यह लगतार चौथी बार बढ़ोतरी है।
- Advertisement -
इसका सीधा मतलब है कि ब्याज दर बढ़ेगी। होम लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे।