कोलकाता. पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद और नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रीयो ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है.
तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रीयो आज राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन की मौजूदगी तृणमूल परिवार में शामिल हो गए.’
वहीं पहली ही बार में उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह मिली थी। हालांकि हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के बाद उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिली थी जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया।
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो औपचारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद सुप्रियो ने भाजपा छोड़ दी थी। सुप्रियो को टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन और अभिषेक बनर्जी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
You must log in to post a comment.