5.2 C
London
Wednesday, April 17, 2024

Big Boss OTT शो के होस्ट में बड़ा बदलाव, अब सलमान खान नहीं बल्कि यह दिग्गज करेंगे होस्ट

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

हाल ही में ‘बिग बॉस’ ओटीटी की अनाउंसमेंट हुयी.  मतलब टीवी पर आने से पहले यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम होगा. अब शो को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारत के सबसे बड़े निर्देशक और निर्माता करण जौहर बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करेंगे. वूट पर स्ट्रीम होने वाले शो को पहले छह सप्ताह के लिए करण एंकरिंग करेंगे. 

शो के लिए करण ने एक्साइटमेंट जताई है, उनका कहना है,  ‘मेरी मां और मैं बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और एक दिन के लिए भी इसे मिस नहीं करते. व्यूअर के तौर पर यह मुझे अपने ढेर सारे ड्रामे से बहुत एंटरटेन करता है. दशकों से, मुझे शोज होस्ट करना पसंद है और अब बिग बॉस ओटीटी…यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी.यह मेरी मां का सपना सच होने जैसा है. बिग बॉस ओटीटी बिना शक के सेंसेशनल और ड्रैमेटिक होगा. मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों और अपने दोस्तों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.’

बिग बॉस के प्रोमो रिलीज के मौके पर सलमान खान ने कहा था, ‘यह बेहद अच्छी बात है कि बिग बॉस का 15वां सीजन डिजिटल फर्स्ट होगा.  इसके जरिए इंटरैक्टीविटी बढ़ेगी और ऑडियंस को ना सिर्फ भरपूर मनोरंजन मिलेगा बल्कि शो में पार्टिसिपेट करने के मौकों के साथ ही एंगेज होने, टास्क देने और लोगों का लोगों द्वारा गेम खेलने का मौक़ा भी मिलेगा.’ सलमान खान ने इसके साथ ही पार्टिसिपेंट्स को एक एडवाइस भी दी है. सलमान कहते हैं, ‘मेरी सभी पार्टिसिपेंट्स को ये सलाह है कि एक्टिव रहें लोगों का मनोरंजन करें और बिग बॉस के घर में अच्छे से रहें.’ 

 टीवी पर बिग बॉस 15 अक्टूबर के आख़िरी हफ़्ते में शुरू हो सकेगा. 

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here