नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल (Parvez Rasool) पर चोरी का आरोप लगाया गया है. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने उन पर रोलर चोरी करने का आरोप लगाया है. एसोसिएशन ने रसूल को पिच रोलर वापस करने के लिए कहा है और ऐसा न करने पर पुलिस कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
इस आरोप के बाद रसूल ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि उन्हें परेशान किया जा रहा हैं और वह चाहते हैं कि चीजों के हाथ से निकलने पहले ही बीसीसीआई (BCCI) इस मामले में दखल दें
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके जम्मू-कश्मीर के रसूल को नोटिस भी भेजा गया है. रसूल ने कहा कि उन लोगों का कहना है कि उनके पास काफी सबूत हैं और पुलिस कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारी ने किया विवादित कमेंट!
32 साल के ऑलराउंडर ने कहा कि उन्हें उस समय और भी ज्यादा बुरा लगा, जब एक अधिकारी ने सोशल वेबसाइट पर लिखा कि रसूल को एक लंबी रस्सी दी जानी चाहिए, ताकि वह खुद को फांसी लगा ले. हालांकि बाद में उस अधिकारी ने उस कमेंट को डिलीट कर दिया.
You must log in to post a comment.