9.4 C
London
Wednesday, April 24, 2024

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी से पहले ही मुकेश अंबानी ने दिया अडाणी को झटका

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

5G Spectrum Auction|Mukesh Ambani|Reliance| हाई स्पीड 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू होने से पहले उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 14,000 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि (ईएमडी) जमा करायी है. वहीं, अडाणी समूह ने 100 करोड़ रुपये जमा कराये हैं.आक्रामक तरीके से बोली लगायेगी जियो

दूरसंचार विभाग के अनुसार, भारती एयरटेल ने अग्रिम राशि के रूप में 5,500 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया ने अग्रिम राशि के रूप में 2,200 करोड़ रुपये जमा कराये हैं. अग्रिम राशि या बयाना जमा करना यह बताता है कि कंपनी नीलामी में कितनी मात्रा में स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगा सकती है. यानी ग्राहकों के लिहाज से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो आक्रमक तरीके से बोली लगायेगी.


न्यूनतम स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगायेगा अडाणी समूह

वहीं, अडाणी समूह निजी नेटवर्क स्थापित करने को लेकर न्यूनतम स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगायेगा. 5जी रेडियो तरंग चाहने वाले सभी चारों आवेदनकर्ताओं ने कुल 21,800 करोड़ रुपये अग्रिम राशि जमा करायी है. यह वर्ष 2021 में जमा करायी गयी 13,475 करोड़ रुपये की राशि के मुकाबले कहीं अधिक है.26 जुलाई से शुरू होगी 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम नीलामी

कुल 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को नीलामी के दौरान रखा जायेगा, जिसका मूल्य 4.3 लाख करोड़ रुपये है. नीलामी 26 जुलाई से शुरू होगी. दूरसंचार विभाग की सोमवार को जारी सूचना के अनुसार पात्रता पूर्व बोलीदाताओं की सूची में रिलायंस जियो ने सबसे अधिक 14,000 करोड़ रुपये जमा किये.एयरटेल ने जमा कराये 5,500 करोड़ रुपये

अडाणी समूह की अडाणी डेटा नेटवर्क्स की ईएमडी राशि 100 करोड़ रुपये है. दूरसंचार विभाग की वेबसाइट के अनुसार, भारती एयरटेल ने अग्रिम राशि के रूप में 5,500 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया ने अग्रिम राशि के रूप में 2,200 करोड़ रुपये जमा कराये हैं.रिलायंस जियो लगा सकती है 1.27 लाख रुपये की बोली

एक उद्योग विशेषज्ञ ने कहा है कि अग्रिम राशि के आधार पर जियो 1.27 लाख करोड़ रुपये, भारती एयरटेल 48,000 करोड़ रुपये, वोडाफोन आइडिया 20,000 करोड़ रुपये और अडाणी डेटा 700 करोड़ रुपये की बोली लगा सकती हैं. विशेषज्ञ ने नाम देने से मना किया.जियो को मिले सबसे ज्यादा 1,59,830 अंक

विभाग के अनुसार, अग्रिम राशि 14,000 करोड़ रुपये के साथ जियो को नीलामी के लिए सबसे अधिक 1,59,830 अंक मिले हैं. वहीं, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को क्रमश: 66,300 और 29,370 अंक मिले हैं. अडाणी डेटा नेटवर्क्स को जमा राशि के आधार पर 1,650 अंक मिले हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here