कुछ दिन बाद 15 अगस्त आजादी का दिन आने वाला है। दिल्ली के लाल किले पर यह जश्न बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि 15 अगस्त के पहले सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने लाल किला के फ्रंट साइड पर पहली बार बड़े बड़े कंटेनर से छिपा दिया हैं। कंटेनर के कारण सामने से लाल किला दिखाई नहीं दे रहा है। साथ ही सुरक्षा के अलावा इन कंटेनर्स पर 15 अगस्त से पहले पेंटिंग और सीनरी लगा दी जाएंगी।
जानकारी मिली है कि 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट जारी कर रखा है। इस अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पहली बार इतने बड़े-बड़े कंटेनर लाल किला के फ्रंट साइड पर लगाए हैं और 15 अगस्त के दिन इन कंटेनर्स पर पेंटिंग की जाएगी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है।
किले के मेन एंट्री गेट पर अवरोधक के रूप में रखे गए इन कंटेनरों ने के बारे में बताया गया कि यह कदम संभावित खतरे के कई पहलुओं को ध्यान में रखकर उठाया गया है। बताया जा रहा है कि लाल किले की एंटी पर ड्रोन रडार सिस्टम 10 अगस्त से पहले फिट कर दिए जाएंगे। इस सिस्टम का रेडार इलाके के ड्रोन को ढूंढ़कर जाम कर देगा। जिसकी रेंज तकरीबन 5 किलोमीटर है। अगर किसी ने ड्रोन उड़ाई तो एंटी ड्रोन रेडार सिस्टम उसे निष्क्रिय कर देगा।