4.5 C
London
Thursday, April 25, 2024

BAN vs AUS: शाकिब अल हसन टी20 में अपने नाम किया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

ढाका. बांग्लादेश ने 5वें टी20 (BAN vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया काे 60 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ टीम ने 5 मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने मैच में 4 विकेट लिए. इसके साथ उनके टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट भी पूरे हुए. वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने चौथी बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया. मैच में बांग्लादेश ने 122 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 62 रन बनाकर सिमट गई.

34 साल के बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का यह 84वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. वे 21 की औसत से 102 विकेट ले चुके हैं. 4 बार 4 और एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. 20 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इतना ही नहीं उन्होंने 24 की औसत से 1718 रन भी बनाए हैं. 9 अर्धशतक भी लगाया है. उनके ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने 336 मैच में 381 विकेट लिए हैं. 5389 रन भी बनाए हैं. 19 अर्धशतक भी जड़ा है.

टेस्ट और वनडे दोनों में 200 से अधिक विकेट लिए

बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने वनडे और टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हाेंने 58 टेस्ट में 31 की औसत से 215 विकेट लिए हैं. 18 बार 5 और 2 बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. इतना ही नहीं 39 की औसत से 3933 रन भी बनाए. 5 शतक और 25 अर्धशतक जड़ा है. वहीं शाकिब ने 215 वनडे में 29 की औसत से 277 विकेट लिए हैं. 3 बार 5 और 9 बार 4 विकेट लिए हैं. 38 की औसत से 6600 रन भी बनाए हैं. 9 शतक और 49 अर्धशतक लगाया है.

दुनिया के 2 ही गेंदबाज 100 से अधिक विकेट ले सके हैं

टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए ताे दुनिया के 2 ही गेंदबाज 100 से अधिक विकेट ले सके हैं. श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने सबसे अधिक 107 विकेट झटके हैं. 84 मैच में उन्होंने 2 बार 5 और एक बार 4 विकेट लिए हैं. 6 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. शाकिब 102 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (99) तीसरे पर, पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी (98) चौथे पर और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (95) पांचवें नंबर पर हैं. भारत की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक 63 विकेट लिए हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here