8.1 C
London
Thursday, December 7, 2023

बजरंग दल पर रोक लगाने की बात हुई है, बजरंग बली पर नहीं: भूपेश बघेल

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में सरकार बनने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात से पैदा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

अब इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज़ कसा है.

भूपेश बघेल ने कहा है, “मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं. वो कबीर, गुरु नानक और गुरु गोरखनाथ को एक साथ बिठा देते हैं, जबकि ये सब अलग-अलग समय में पैदा हुए. जो चीज़ पाकिस्तान में हुई, उसे बिहार का बता देते हैं. जनसंख्या जितनी है नहीं, उतनी बता देते हैं, 650 करोड़.”

उनके अनुसार, “बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात हुई है, बजरंग बली पर नहीं. बजरंग बली (हनुमान) हमारे आराध्य हैं.”

बघेल ने बजरंग दल के बहाने निशाना साधते हुए कहा कि कोई उनके (बजरंग बली के) नाम पर गुंडागर्दी करे, ये उचित नहीं है.

उन्होंने कहा, “यदि कोई अपराध हुआ है, तो संविधान में अपराधी को सज़ा देने की एक प्रक्रिया है. बजरंग दल के सदस्य होने के नाते आपको यह अधिकार नहीं मिल जाता कि आप क़ानून हाथ में ले लें. यदि इस बात पर रोक लगाने की बात कांग्रेस कर रही है, तो उसकी चर्चा वे (प्रधानमंत्री) नहीं कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि बजरंगियों (बजरंग दल) के कार्यकर्ता ने यदि छत्तीसगढ़ में कुछ गड़बड़ की, तो उन्हें यहां भी बैन करने पर विचार किया जा सकता है.

भूपेश बघेल ने कहा, “उन्होंने कहा- राम को ताला लगा दिया… अरे, अयोध्या के मंदिर में ताला खुलवाने का काम तो राजीव गांधी ने किया था. वे प्रधानमंत्री के रूप में कितना झूठ बोलेंगे? अब तो इतना झूठ बोलते हैं कि लोग उनकी बात गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “अदानी पर हिंडनबर्ग की जो रिपोर्ट आई, प्रधानमंत्री उस पर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. कर्नाटक के विकास के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “वो या तो अपने बारे में बोलते हैं या 91 बार गाली देने के बारे में. अरे आप प्रधानमंत्री पद से हट जाओ न भाई, आपको कौन गाली देगा, कौन आलोचना करेगा?”

उन्होंने कहा, “कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है, प्रधानमंत्री इसके बारे में नहीं बोल रहे हैं.”

नेता प्रतिपक्ष क्या बोले?

मुख्यमंत्री के इस बयान पर राज्य के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा है, “कर्नाटक में कांग्रेस ने सिर्फ अपनी तुष्टीकरण की नीति के तहत बजरंग दल की तुलना पीएफआई के साथ करके हिंदू संगठन को बदनाम करने की साजिश रची है.””

छत्तीसगढ़ में भूपेश (बघेल) की कांग्रेस सरकार में हर मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपनाती है.”

By Ahsan Ali

- Advertisement -spot_imgspot_img
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img