‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ टीवी पर सबसे ज्यादा देखने वाले शो है. पिछले 13 सालों से शो का हर किरदार सभी को घर-घर में हंसा रहा है. शो की पॉपुलैरिटी ऐसी कि अब लोग इसके हर किरदार के बारे में जानना चाहते हैं. पिछले दिनों शो की ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और ‘टप्पू’ यानी राज अंदकत (Raj Anadkat) के बीच रीयल लाइफ में अफेयर की खबरें चर्चा में थी. इन खबरों के बीच सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसको देखने के बाद शो के फैंस जमकर मजे ले रहे हैं.
दरअसल इस तस्वीर में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज अंदकत (Raj Anadkat) दोनों साथ में हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है. तस्वीर में दोनों को बेहद करीब देख लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
तस्वीर में मुनमुन और राज दोनों हाथों में हाथ डाल खूबसूरत स्माइल करते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद एक बार फिर मुनमुन दत्ता और राज अंदकत के अफेयर और लव एंगल की चर्चाएं तेज हो गई हैं.

तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा- ‘बेटा जेठा तुझे कभी माफ नहीं करेगा.’ एक अन्य ने लिखा- ‘इतने छोटे बच्चे को ऐसे कैसे प्यार हो गया’. कुछ लोगों को दोनों की जोड़ी पसंद आ रही है, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो दोनों के रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि मुनमुन और राज दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले जब दोनों कलाकारों के अफेयर की खबरें वायरल हुई थीं. तब मुनमुन दत्ता ने अपनी निजी जिंदगी पर सवाल उठाने वालों को सोशल मीडिया पर फटकारा था.