5.9 C
London
Wednesday, April 24, 2024

बाबर आजम बांग्लादेश में फेल, फिर भी तोड़ दिया बड़ा रिकॉर्ड

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज (PAK vs BAN T20 Series) में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. ढाका में हुआ दूसरा टी20 भी मेहमान टीम ने 8 विकेट से जीत लिया. सीरीज का तीसरा मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा. मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 108 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने फखर जमां (57) की पारी की बदौलत 11 गेंद रहते ही मैच और सीरीज दोनों जीत लिया. इस मैच में भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला खामोश रहा. वो 5 गेंद में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. बाबर को मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की गेंद पर बोल्ड हुए . हालांकि, आउट होने से पहले बाबर ने मुस्तफिजुर के ओवर की पहली गेंद पर 1 रन लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

बाबर आजम (Babar Azam) अब पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं. उनके नाम 69 मैच में 2515 रन हो गए हैं. उन्होंने मोहम्मद हफीज (2514) को पीछे छोड़ा. बाबर ने 1 शतक और 24 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं, उन्होंने 260 चौके और 38 छ्क्के लगाए हैं. टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बाबर इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में हमवतन मोहम्मद रिजवान (1083) के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

पाकिस्तानी कप्तान ने 2021 में अब तक 25 मैच में 834 रन ठोके हैं. उन्होंने इस साल अंतरराष्ट्रीय टी20 में 1 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले 2 टी20 में तो वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे

बाबर का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ खामोश
बाबर ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में10 गेंद में 7 रन बनाए थे. जबकि शनिवार को हुए दूसरे मुकाबले में वो 5 गेंद में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस सीरीज से ठीक पहले, बाबर ने यूएई और ओमान में हुए टी20 विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की थी. पाकिस्तान भले ही सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गया था. लेकिन बाबर ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 6 मैच में 60 से ज्यादा के औसत से 303 रन बनाए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक भी लगाए थे.

विराट की बराबरी करने से बाबर अभी दूर
टी20 में सबसे अधिक रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) के नाम हैं. उन्होंने 111 मैच में 3248 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. उन्होंने 95 मैच में 3227 रन बनाए हैं. यानी बाबर को विराट की बराबरी के लिए अभी 712 रन की दरकार है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here