जयपुर,। आयशा टाकिया बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती हैं। जो अक्सर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती थी। लेकिन जब से अभिनेत्री आयशा टाकिया ने अपनी फेशियल सर्जरी करवाई है तभी से उनका चेहरा काफी हद तक बदल चुका है। आयशा टाकिया इसकी वजह से कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब जब अभिनेत्री आयशा टाकिया अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तब तब लोगों ने उनका मजाक ही बनाया है और जमकर खरी-खोटी भी सुनाई है। अभिनेत्री आयशा टाकिया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे अभिनेत्री का चेहरा अजीब लग रहा है।

अभिनेत्री के इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने उनके लुक पर कमेंट किया और उनका मजाक भी बनाया है। एक यूजर ने लिखा कि, क्या हो गया है तुम्हें मैडम। तो वहीं दूसरे ने लिखा कि इसने तो अपना चेहरा ही बिगाड़ लिया है। इस तरह के कई सारे कॉमेंट्स आयशा टाकिया की पोस्ट पर सामने आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी आशा टाकिया को सर्जरी की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। अभिनेत्री आयशा टाकिया ने ट्रेलर्स को लेकर बात भी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि, मैं ऐसी ट्रोलिंग को कई बार झेल चुकी हूं।
आयशा टाकिया ने कहा कि, ऑफिस और निजी जीवन में ट्रोल के शिकार होते हैं और मैं इस मामले में अपवाद नहीं हूं। मैं इसके बारे में लोगों को जागरूक करना चाहती हूं। हर इंसान अलग है और उसमें कुछ खासियत है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री आयशा टाकिया की लिप सर्जरी खराब हो गई है।
इससे पहले भी बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियो की सर्जरी खराब हो चुकी है। अगर हम बात करें आयशा टाकिया के काम की तो वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जिसमे टार्जन द वंडर कार, शादी नंबर वन और वॉन्टेंड जैसी फिल्में शामिल हैं।