13.5 C
London
Thursday, April 18, 2024

आयशा सुल्ताना को राहत नहीं, राजद्रोह केस पर रोक लगाने से केरल हाई कोर्ट ने किया इनकार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

केरल हाई कोर्ट ने लक्षद्वीप की फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना के खिलाफ दर्ज राजद्रोह केस में आगे की कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. आयशा ने याचिका में अपने खिलाफ कवरत्ती पुलिस द्वारा दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की थी. शुक्रवार को याचिका पर विचार करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच शुरुआती चरण में है और जांच के लिए अधिक समय की जरूरत पड़ सकती है.

कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कोर्ट ने लक्षद्वीप प्रशासन को भी निर्देश दिया है कि वह जांच की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराए. मामले की सुनवाई के दौरान लक्षद्वीप प्रशासन के वकील ने याचिका का विरोध किया और कोर्ट को बताया कि मामले की जांच शुरुआती चरण में है. पिछले सप्ताह हाई कोर्ट ने आयशा को मामले में अग्रिम जमानत दी थी.

अग्रिम जमानत देते हुए जस्टिस अशोक मेनन ने कहा था कि उनके बयान में ऐसा कुछ भी नहीं दिखता है जो राष्ट्रीय हित के खिलाफ हो और ना ही इससे किसी व्यक्ति या किसी समूह के खिलाफ मालूम पड़ता है. अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद आयशा ने कहा था कि उन्होंने अबतक देश के खिलाफ कुछ नहीं किया है और तब तक अपना संघर्ष जारी रखेंगी जब तक द्वीपवासियों को इंसाफ नहीं मिल जाता.

बीजेपी नेता ने दर्ज कराई थी शिकायत

आयशा सुल्ताना के खिलाफ बीजेपी नेता अब्दुल खादर ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद 9 जून को कवरत्ती पुलिस ने आयशा के खिलाफ धारा 124-ए (राजद्रोह) और 153-बी (हेट स्पीच) के तहत मामला दर्ज किया था. खादर ने अपनी शिकायत में कहा था कि एक मलयालम चैनल पर चर्चा के दौरान सुल्ताना ने कथित तौर पर कहा कि केंद्र ने लक्षद्वीप में कोविड-19 के प्रसार के लिए जैविक हथियारों का उपयोग किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि सुल्ताना का कृत्य राष्ट्र विरोधी है और इससे केंद्र सरकार की ‘देशभक्त छवि’ धूमिल हुई है.

केस दर्ज होने के बाद पिछले सप्ताह कवरत्ती पुलिस ने सुल्ताना से तीन दिन पूछताछ की थी. पिछले बुधवार को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद सुल्ताना ने कहा था कि पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या विदेशों में भी उनके संपर्क सूत्र हैं. मीडिया को जारी वीडियो में उन्होंने कहा, “उन्होंने मेरे वाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट की जांच की. वे तलाश कर रहे थे कि क्या विदेशों में भी मेरे संपर्क हैं.”

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here