मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर हुई फायरिंग के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। गुरुवार देर रात रायबरेली पुलिस ने मुनव्वर के घर पर छापा मारा। दरअसल, गोली कांड में पुलिस को जांच में पता चला कि तबरेज ने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई है।
तबरेज को पकड़ने के लिए रात करीब 1:30 बजे पुलिस ने पूरे दलबल के साथ मुनव्वर के हुसैनगंज के लाल कुआं स्थित एफआई टावर ढींगरा अपार्टमेंट में रेड डाली। हालांकि तबरेज नहीं मिला। तबरेज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने घर पर जमकर हंगामा मचाया और सभी के मोबाइल छीन लिए। मुनव्वर और उनकी बेटी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
मुनव्वर ने वीडियो जारी कर कहा, पुलिस ने की गुंडागर्दी
मुनव्वर ने एक वीडियो जारी कर व्यथा बताई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने गुंडागर्दी की है। पुलिस ने मुझसे कहा कि आप हटिए, आपसे कुछ भी लेना-देना नहीं है। मैंने कहा कि मैं तबरेज का बाप हूं, मेरी यह गलती है कि मैंने उसे पैदा किया है, ऐसे कैसे हट जाऊं।
मैंने पुलिस से पूछा कि आपके पास कोई सर्च वारंट है तो बताइए। उन्होंने इस पर कुछ नहीं बोला और घर में गुंडागर्दी करते हुए आगे बढ़े। पुलिस ने हमारा रास्ता रोक दिया, न मीडिया आ पाया और न वकील, ये सरासर गुंडागर्दी है।
28 जून को तबरेज पर फायरिंग का मामला फर्जी!
उल्लेखनीय है कि रायबरेली के शहर कोतवाल का दावा है कि 28 जून को तबरेज पर फायरिंग का मामला फर्जी था। तबरेज ने अपने प्रतिद्वंदियों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी। पुलिस ने तबरेज द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में उलटे उसे ही मुलजिम बनाया है।
You must log in to post a comment.