जयपुर , गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. शुक्रवार को वह नकलची माफिया और गुरुकुल विश्वविद्यालय धोखाधड़ी की बात करते हुए रो पड़ा और काले कपड़े पहनकर सीधे जयपुर के सेंट्रल पार्क में ट्रैक पर चला गया।
शाम 6:30 बजे तक विधायक यादव सेंट्रल पार्क के 24 चक्कर लगाकर कुल 108 किलोमीटर दौड़े। सेंट्रल पार्क के हर गेट पर उनकी सेहत के लिए एंबुलेंस तैनात की गई हैं. यादव सरकार के विरोध में सुबह साढ़े छह बजे से दौड़ना शुरू कर दिया था। जो पूरे दिन 37 डिग्री के तापमान पर भी दौड़ा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शाम 6.30 बजे सेंट्रल पार्क पहुंचे. इसके बाद विधायक ने दौड़ पूरी की।
विरोध के इस अनोखे पैटर्न को देखने के लिए सेंट्रल पार्क में बड़ी संख्या में विधायक समर्थक भी मौजूद हैं। सरकार को उनके इस फैसले की जानकारी दी गई तो जल संसाधन मंत्री महेश जोशी उन्हें मनाने सेंट्रल पार्क पहुंचे और पटरी पर बैठ गए, लेकिन यादव ने नहीं सुनी.
You must log in to post a comment.