आज हम कुछ ऐसी बातें आपको सवाल के जरिए बताएंगे जो अक्सर मुसलमान नहीं जानते बल्कि उन्हीं सवालों का जवाब जानते हैं जो मशहूर है खुद पढ़े और दोसरो को शेयर भी करें क्योंकि ये सब ऐसे सवाल हैं जिसको हर मुसलमान को जानना चाहिये । सवाल 1 हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम के कितने बेटे थे ? जवाब दो. सवाल दो: हमारे प्यारे नबी पाक सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम किस पैगंबर की नस्ल से हैं जवाब: हजरत इस्माइल अलैहिस्सलाम की नस्ल से हैं।
सवाल : खाना काबा के पहले मुतवल्ली का ताल्लुक किस क़बीले से था आज भी उसी कबीले के पास खाना काबा की चाभी मौजूद है ?
जवाब काबा शरीफ की चाभी क़ुरैश क़ाबिले के क़ुसे बिन क़लाब बिन मुर्राह के खानदान के पास है। सवाल आप सल्लल्लाहो वसल्लम के दादा का क्या नाम था? जवाब आपके दादा का नाम शैबा था जबकि कुन्नियत अब्दुल मुत्तलिब थी।
सवाल हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को कितने ज़बीह की औलाद कहा जाता है ?
जवाब : दो ज़बीह की औलाद कहा जाता है, पहले हज़रत इस्माइल अलैहिस्सलाम दोसरे हज़रत अब्दुल्लाह। सवाल : नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम किस मुबारक दिन और जगह पैदा हुए? जवाब सोमवार (पीर के दिन) मक्का मोअज़्ज़ामा में ।
सवाल : आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश पर आपको सबसे पहले किसने दूध पिलाया ?
जवाब : आपकी पैदाइश पर सबसे पहले आपके चचा अबू लहब की लौंडी सोबिया ने । सवाल आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम दाई हलीमा सादिया के घर कितने साल रहे ? जवाब हलीमा सादिया के घर चार साल रहे जबकि कुछ लोग पांच साल भी बताते हैं।
You must log in to post a comment.