मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। खासतौर से उन लोगों के लिए यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है, जो उनके बेहद करीबी थे। टीवी इंडस्ट्री के बड़े नाम जैसे विंदू दारा सिंह, हिमांशी खुराना, डॉली बिंद्रा और सौम्या टंडन जैसी टीवी सितारों ने सिद्धार्थ की मौत पर शोक जताया है। बिग बॉस हाउस में उनके साथ रह चुके लोग भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। एक्टर की मौत की खबर सुन कर उनके दोस्त कूपर अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल में अभिनेता और मॉडल आसीम रियाज के पहुंचने की खबर है।
बिग बॉस हाउस के शुरुआती दिनों में दोनों में अच्छी दोस्ती थी। लेकिन एक वक्त ऐसा आ गया जब दोनों की बात-बात पर लड़ाई होनी शुरु हो गई। कई बार तो सलमान ने दोनों को फटकार भी लगाई थी। शो के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। लेकिन जैसे ही आसीम रियाज के ये खबर लगी वह भी हैरान रह गए और तुरंत अपने दोस्त को आखिरी विदाई देने अस्पताल पहुंच गए।

बिग बॉस के शो में भाई से दुश्मन बने आसीम रियाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिद्धार्थ शुक्ला के लिए शोक संदेश लिखा है। आसिम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर लिखा है, ‘भाई तुमसे जन्नत में मिलूंगा. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे…’

बिग बॉस 13 में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती चर्चा में रहती थी। दोनों को यारों का यार कहा जाता था। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों दोस्त में ऐसी दरार आई कि दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए। इस बात से सिद्धार्थ शुक्ला आहत हो गए थे। शो के फाइनल में दोनों एक दूसरे के आमने सामने खड़े थे। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला इस शो के विजेता बन गए।

शो से बाहर आने के बाद जहां शहनाज कई बार सिद्धार्थ के साथ दिखाई दीं लेकिन आसिम कभी नहीं दिखे। शो में सिद्धार्थ ने आसिम को बाहर देख लेने की भी धमकी दी थी। आज अपने दोस्त सिद्धार्थ को आसिम बहुत याद कर रहे हैं।