एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों में वे भाषण देते-देते रोने लगे. आइये आपको बताते हैं ऐसी किस बात का जिक्र हुआ कि ओवैसी की आंखों में आंसू आ गए.
ओवैसी की आंखों में आ गए आंसू
हैदराबाद में नमाज के बाद ओवैसी वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जब उन्होंने खरगोन और जहांगीरपुरी में हुई घटनाओं का जिक्र किया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए.
‘मुसलमानों के साथ अत्याचार हुआ’
उन्होंने कहा कि खरगोन और जहांगीरपुरी में मुसलमानों के साथ अत्याचार हुआ है, उनके घरों को तोड़ दिया गया. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि हिम्मत नहीं खोना है.
‘जालिमों सुनो, मुझे मौत से डर नहीं’
ओवैसी ने कहा, ‘जालिमों सुनो, मुझे मौत से डर नहीं है. हम तुम्हारे जुल्म से डरने वाले नहीं हैं. हम मौत से डरने वाले नहीं हैं. हम तुम्हारी हुकूमत से डरने वाले नहीं हैं. हम सब्र से काम लेंगे, लेकिन मैदान नहीं छोड़ेंगे.
You must log in to post a comment.