केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma) शो में बतौर गेस्ट नजर आने वाली थीं, लेकिन सेट पर गार्ड ने उन्हें पहचाना नहीं और उन्हें अंदर एंट्री नहीं दी जिससे नाराज होकर हो सेट से वापस लौट गईं. स्मृति बिना शूटिंग के लौट आई हैं. स्मृति ईरानी अपनी किताब ‘लाल सलाम’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शों में आने वाली थीं, लेकिन गार्ड्स ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति अपने ड्राइवर और दो लोगों के साथ कार से स्टूडियो के गेट पर पहुंची तो गार्ड ने उन्हें नहीं पहचाना, जब स्मृति ने उसे बताया कि वो कपिल के शो में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल होने वाली है. तो भी गार्ड ने ये बोलकर मना कर दिया कि उसे कोई मैसेज नहीं मिला है.
गेट कीपर के इस बर्ताव से नाराज होकर केंद्रीय मंत्री वहां से वापस लौट गईं. जब ये खबर शो के मेकर्स को पता चली तब सेट पर हड़कंप मच गया और शूटिग कैंसिल करनी पड़ी. फिलहाल इस घटना के बाद स्मृति शो में हिस्सा लेंगी या नहीं इसकी कोई खबर नहीं है, कपिल शर्मा की तरफ से भी इस घटना पर कोई कमेंट नहीं आया है.
You must log in to post a comment.