मुंबई. एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की 14 अक्तूबर को कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई थी, जिसे सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब कोर्ट 20 अक्तूबर को इस पर फैसला सुनाएगी। जमानत याचिका रद्द होने के कारण आर्यन को जेल में ही रहना पड़ेगा। आर्यन आर्थर जेल में कैद हैं। जेल में हर कैदी को एक नंबर दिया जाता है। आर्यन को 956 नंबर दिया गया है।
जेल में कैदी नंबर को बंदी नंबर भी कहा जाता है। जेल में किसी भी कैदी को उसके नंबर से ही बुलाया जाता है। आर्यन को 956 नंबर से बुलाया जाएगा। जब तक आर्यन जेल में रहेंगे तब तक उन्हें बुलाने के लिए इसी नंबर का इस्तेमाल किया जाएगा।
11 अक्तूबर को जेल में आर्यन को 4500 रुपये का मनी ऑर्डर आया था। आर्यन को ये मनी ऑर्डर उनके पिता शाहरुख खान ने भिजवाया था। आर्यन ने इस मनी ऑर्डर का इस्तेमाल अपने कैंटीन खर्चे के लिए किया है। जेल के नियम के अनुसार, एक कैदी को एक महीने में सिर्फ 4500 रुपये के मनी ऑर्डर की अनुमति है।

बता दें एनसीबी ने 2 अक्तूबर को क्रूज पर छापेमारी के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लिया था। एनसीबी को खबर मिली थी कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी चल रही है। एनसीबी ने आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया था। आर्यन से लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार किया गया था।