12.5 C
London
Saturday, April 27, 2024

क्या शाहरुख खान बना रहे टीपू सुल्तान पर मूवी ? जानिए वायरल दावे की सच्चाई

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली । आर्यन खान ड्रग्स मामले के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख खान से संबंधित वायरल हो रहे एक मैसेज में ‘टीपू सुल्तान’ को उनकी आगामी फिल्म बताते हुए उसके बहिष्कार की अपील की जा रही है। विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत और महज अफवाह निकला। 

शाहरुख खान ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह मैसेज समय-समय पर वायरल होते रहता है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। 

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर ‘सनातनी फाइटर‎’ ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए टीपू सुल्तान को शाहरुख खान का आगामी फिल्म बताते हुए उसके बहिष्कार की अपील की है।

सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इसे समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

न्यूज सर्च में ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया हो कि शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘टीपू सुल्तान’ है। फिल्मी बीट डॉट कॉम नाम की एक वेबसाइट पर शाहरुख खान की आगामी फिल्मों के बारे में जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 और 2022 में शाहरुख खान की सात फिल्में रिलीज होने वाली है। इन फिल्मों की सूची में भी टीपू सुल्तान नाम की किसी फिल्म का जिक्र नहीं है। 

एक अन्य फिल्मी वेबसाइट bollymoviereviewz.com की रिपोर्ट में भी शाहरुख खान की आगामी फिल्म में टीपू सुल्तान के नाम से बनने वाली किसी फिल्म का जिक्र नहीं है। 

इस मामले को लेकर हमने मुंबई में रहने वाले वरिष्ठ फिल्मी पत्रकार पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने बताया, ‘शाहरुख खान की ऐसी कोई फिल्म न तो प्रस्तावित है और न ही आने वाली है। यह महज अफवाह है।’

बॉलीवुड को कवर करने वाले एक अन्य पत्रकार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘टीपू सुल्तान नाम से शाहरुख खान की कोई भी फिल्म नहीं बन रही है।’

अब तक की पड़ताल से यह स्पष्ट है कि हमेशा की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘टीपू सुल्तान’ को लेकर वायरल हो रहा दावा मनगढंत है। 
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो। इससे पहले एक वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया था कि यह शाहरुख अभिनीत ‘टीपू सुल्तान’ की फिल्म का ट्रेलर है। 

हमने अपनी पड़ताल में पाया था कि वायरल हो रहा वीडियो शाहरुख खान की किसी आगामी फिल्म का ट्रेलर नहीं है, बल्कि एक काल्पनिक वीडियो है, जिसे शाहरुख खान के फैन ने मनोरंजन के मकसद से तैयार किया था।

वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब ढाई हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: शाहरुख खान की ‘टीपू सुल्तान’ के नाम से न तो कोई फिल्म आने वाली है और न ही ऐसी कोई फिल्म प्रस्तावित है। यह दावा पूरी तरह से मनगढंत और बेतुका है।

  • Claim Review : शाहरुख खान बना रहे टीपू सुल्तान नाम की फिल्म
  • Claimed By : FB User-सनातनी फाइटर‎
  • Fact Check : झूठ
- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here