10.3 C
London
Friday, May 3, 2024

एप्पल ऑफर! स्टूडेंट्स और टीचर भारी छूट पर खरीदे आईपैड और मैक,फ्री पाएं एयरपोड

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

Apple ने भारत में ग्राहकों के लिए बैक टू स्कूल (Back to School) प्रोग्राम के तहत नए ऑफर्स का ऐलान किया है. Apple एजूकेशन प्राइजिंग ऑफर लाइव है और ग्राहक इसका फायदा 22 सितंबर तक उठा सकते हैं. प्रोग्राम के तहत यूनिवर्सिटी के छात्र और शिक्षक Apple एजूकेशन प्राइजिंग के साथ योग्य iPad और Mac पर बचत कर सकते हैं. छूट के साथ ग्राहकों को मुफ्ट एयरपॉड्स और 6 महीने के लिए ऐपल म्यूजिक भी मुफ्त मिलेगा.

कंपनी ने उन योग्य डिवाइस लिस्ट का खुलासा किया है जिन्हें डिस्काउंट प्राइज़ पर खरीदा जा सकता है. बता दें कि ग्राहक Apple Care+ पर 20 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं.

प्रोग्राम ऑफर के तहत शिक्षक और योग्य कर्मचारी 5thजेनरेशन के आईपैड एयर को 50,780 रुपये में खरीद सकते हैं. iPad Air Gen 5 आधिकारिक तौर पर भारत में 54,900 रुपये में उपलब्ध है.

बैक टू स्कूल प्रोग्राम के तहत ऐपल नए मैकबुक एयर एम2 और मैकबुक प्रो एम2 को सस्ती कीमत पर भी उपलब्ध करा रही है. ग्राहक 11-इंच iPad Pro (3rd जेनरेशन) और 12.9-इंच iPad Pro (5th जेनरेशन) भी डिस्काउंट कीमत पर खरीद सकते हैं.

iPad Pro पर भी डिस्काउंट पाने का मौका
11th जनरेशन के iPad Pro को 68,300 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. एम2 मैकबुक एयर को 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि एम2 मैकबुक प्रो को 1,19,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. जो लोग एम1 मैकबुक एयर खरीदना चाहते हैं, वे इसे 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.

M1 iMac, जो कई कलर ऑप्शन और 24 इंच के बड़े डिस्प्ले में आता है, उसे बैक टू स्कूल ऑफर के तहत इसे 1,07,910 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

मैकबुक प्रो 14-इंच, जो एम1 प्रो और एम1 मैक्स चिप ऑप्शन के साथ आता है, उसे 1,75,410 रुपये के शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. वहीं, 16 इंच वाले मैकबुक प्रो को 2,15,910 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

ग्राहक किसी भी मैक या आईपैड मॉडल की खरीद पर एयरपॉड्स पेयर को मुफ्त में पा सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक अडिशनल 6,400 रुपये या एयरपॉड्स प्रो 12,200 रुपये का भुगतान करके AirPods Gen 3 में अपग्रेड कर सकते हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here