24.1 C
Delhi
Friday, June 2, 2023
No menu items!

पुतिन का ‘तबाही’ की तरफ एक और कदम, दिया ‘परमाणु वॉर इवैक्युएशन’ ड्रिल का आदेश

- Advertisement -
- Advertisement -

मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) का आज 25वां दिन है. लेकिन ये युद्ध थमने के बजाय और ज्यादा बढ़ता दिख रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) भले ही दुनियाभर के देशों से रूस पर दबाव बनाने और युद्ध को रोकने में मदद करने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की मंशा कुछ और है. इसका इशारा उन्होंने युद्ध के मैदान में हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile) की एंट्री कराके दे दिया है. अब खबरें आ रही हैं कि पुतिन ने परमाणु युद्ध (Nuclear War) की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है.

क्या हो जाएगा यूक्रेन का सर्वनाश?

कभी राकेट, कभी मिसाइल, कभी बम तो कभी टैंक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को तबाह करने के लिए किसी भी हथियार के इस्तेमाल से हिचक नहीं रहे. पुतिन का प्लान है यूक्रेन का सर्वनाश, लेकिन पुतिन का प्लान सिर्फ उतना नहीं है जितना कि दिख रहा है. तबाही की तैयारी इससे ज्यादा की है. इससे कहीं ज्यादा बड़ी है. पुतिन की तैयारी अब न्यूक्लियर वॉर यानी परमाणु युद्ध की है.

पुतिन ने की ‘न्यूक्लियर वॉर इवैक्युएशन ड्रिल’ करने की मांग

- Advertisement -

जी हां यही सच है. पुतिन का अगला प्लान परमाणु युद्ध है. सूत्रों के मुताबिक, ये बात क्रेमलिन के बड़े अधिकारी कह रहे हैं. इन टॉप अधिकारियों के मुताबिक, पुतिन ने हाल ही में ‘न्यूक्लियर वॉर इवैक्युएशन ड्रिल’ करने की मांग की है. पुतिन की इस मांग ने सभी को चौंका दिया है. पुतिन ने ये मांग ऐसे वक्त की है जब पश्चिमी देशों के साथ रूस की तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है. जान लें कि ‘न्यूक्लियर वॉर इवैक्युएशन ड्रिल’ वो प्रक्रिया है जिसमें परमाणु युद्ध के समय लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जाता है.

तबाही से भरा साबित होगा पुतिन का ये प्लान

सूत्रों के मुताबिक, यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस के सैनिकों के मारे जाने की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में पुतिन का न्यूक्लियर वॉर इवैक्युएशन ड्रिल का प्लान तबाही से भरा साबित हो सकता है. वैसे परमाणु युद्ध जैसे खतरे का ट्रेलर पुतिन ने यूक्रेन में दिखा दिया है. यूक्रेन पर कब्जे के लिए पुतिन ने अपने महाविनाशक को युद्ध के मैदान में उतार दिया है. रूस ने ऐलान किया है कि उसने यूक्रेन में हाइपरसोनिक मिसाइल Kinzhal का इस्तेमाल किया है.

इस मिसाइल की मदद से रूस ने पश्चिमी देशों की ओर से यूक्रेन को दिए गए हथियारों के गोदाम को तबाह कर दिया. ये महाविनाशक मिसाइल इतनी खतरनाक है कि अभी तक किसी भी देश के पास इसका तोड़ नहीं है. ये मिसाइल परमाणु बम गिराने में भी सक्षम है. माना जा रहा है कि रूस ने यूक्रेन को चेतावनी देने के लिए इसका इस्तेमाल किया है. अमेरिका ने भी चेतावनी दी है कि रूस परमाणु हमला कर सकता है.

इससे पहले भी रूस की मीडिया के हवाले से आई खबरों में दावा किया गया था कि परमाणु युद्ध के संभावित खतरे को देखते हुए पुतिन ने अपने परिवार को सीक्रेट लोकेशन पर भेज दिया है. पुतिन के परिवार को ऐसे सुरक्षित जगह भेजने का दावा किया गया था जो सिर्फ एक बंकर नहीं बल्कि अंडरग्राउंड शहर है.

व्लादिमीर पुतिन NATO देशों को लगातार धमकाते रहे हैं और उनसे कहते रहे हैं कि अगर उन्होंने यूक्रेन विवाद में दखल दिया तो इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पुतिन ने कुछ दिन पहले अपनी परमाणु सेना को भी हाई अलर्ट कर दिया था.

पुतिन के इरादे कितने आक्रामक हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूक्रेन की तरफ से अब पहली बार हाइपरसोनिक मिसाइल Kinzhal का इस्तेमाल किया गया है. क्या पता अगली बार परमाणु हथियारों की हो?

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here