4.6 C
London
Wednesday, April 17, 2024

अब्दुल्ला आजम पर दर्ज हुई एक और FIR, हाल ही में सीतापुर जेल से आए हैं बाहर 

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

रामपुर: सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. इस चुनावी माहौल में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि डोर टू डोर प्रचार के दौरान उन्होंने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया.

उनके प्रचार का वीडियो भी वायरल हुआ. जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए शिकायत दर्ज की. अब्दुल्ला के खिलाफ  का मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि अब्दुल्ला आजम स्वार टांडा विधानसभा सीट से सपा के प्रत्याशी हैं.  

70 समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज 
अब्दुल्ला आजम के खिलाफ रामपुर जिले के थाना टांडा में आचार संहिता उल्लंघन और कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन में एफआईआर दर्ज की गई है. अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन धारा 188, 269 IPC, धारा 3 महामारी अधिनियम और धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज है.

अब्दुल्ला आजम के अलावा उनके 70 समर्थकों के खिलाफ भी इन्हीं आरोपों में एफआइआर दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो चुका है. 

अब्दुल्ला आजम का नामांकन मंजूर 
सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने स्वार विधानसभा सीट से नामांकन किया था. शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच में उनका नामांकन मंजूर हो गया है. गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम ने जिला प्रशासन द्वारा उनका नामांकन रद्द करने को लेकर आशंका जताई थी.

इसलिए उन्होंने स्वार सीट से अपनी मां तंजीन फातिमा ने भी स्वार विधानसभा सीट से नामांकन कराया. ताकि किन्हीं हालात में अगर अब्दुल्ला आजम का पर्चा निरस्त होता है तो डॉ. तजीन फातिमा के नाम पर चुनाव लड़ा जा सके. हालांकि, तजीन फातिमा का नामांकन निरस्त हो गया है. 

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here