महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन, आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) अपने काम के साथ ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से छाए रहते हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए आनंद महिन्द्रा ज़रूरतमंदों की मदद करते हैं. ट्विटर के ज़रिए लोग उन तक अपनी बात आसानी से पहुंचा सकते हैं.
हम सब ने ट्रक, टेम्पो, बाइक आदि वाहनों पर अजीबो-ग़रीब संदेश लिखे हुए देखे हैं. बुरी नज़र वाले तेरा मुंह काला से लेकर, सास-ससुर के आशीर्वाद से प्राप्त जैसे मैसज तक भारतीय सड़कों पर दिख जाते हैं.
आनंद महिन्द्रा ने भी ट्विटर पर एक ट्रक के पिछले हिस्से की फ़ोटो शेयर की. इस ट्रक पर लिखा था, ‘Test Your Airbag Here’. ट्वीट के कैप्शन में महिन्द्रा ने लिखा, ‘ब्रिलियन्ट…’
ट्वीट पर 87000 से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
You must log in to post a comment.