अलीगढ़। लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। अब अलीगढ़ में सपा नेत्री ने लाउडस्पीकर पर कुरान पाठ करने का ऐलान किया है।
सपा नेता रुबीना खानम ने भाजयुमो व एबीवीपी के नेताओ द्वारा जनपद में खड़े किये जा रहे लाऊड स्पीकर विवाद पर पलटवार किया है। सपा नेत्री ने कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने में अराजकतत्वों द्वारा मस्जिदों के समक्ष शांति भंग करने को उकसाने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
- Advertisement -
प्रशासन ऐसे तत्वो पर लगाम लगाए ताकि शहर का भाईचारा और शांति भंग न हो। अगर किसी ने भी मस्जिद के समक्ष दूसरे धर्म की पूजा पद्धति को अंजाम देकर धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाई तो सैकड़ो मुस्लिम महिलाओं के साथ मंदिर के सामने लाउडस्पीकर पर कुरान का पाठ किया जाएगा।