9.2 C
London
Friday, March 29, 2024

Alia bhatt पैपराजी के साथ रूड होने पर हुईं ट्रोल, Video देख लोग बोले- ‘घमंडी लड़की’

एक अन्य यूजर ने लिखा,”मैं सच समझ नहीं आा जब इन लोगों की फिल्म आती है, तो प्रमोशन के लिए प्रेस को बुलाते हैं और अटेंशन देते हैं, अपने फायदे के लिए. और सामान्य दिनों में मैं कितने बुरा व्यवहार करते हैं यार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt Troll) इंटरनेट पर ट्रोल हो गईं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनका ‘रूड’ व्यवहार दिखाई दिया. जिसकी वजह से नेटिजन्स उन्हें घमंडी लड़की बता रहे हैं. इस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt Yoga) सुबह-सुबह अंशुका की योग क्लास से बाहर निकलती हैं और अपनी कार की तरफ जा रही हैं. वह बाहर निकलते ही गेट के पास अपने एक दोस्त से गले मिलती हैं और फिर कार की तरफ चलती हैं.

इस दौरान एक शख्स को उन्हें ‘गुड मॉर्निंग मैम, गुड मॉर्निंग मैम’ कहते हुए सुना जाता है. लेकिन आलिया भाटिया उस शख्स के गुड मॉर्निंग का जवाब नहीं देतीं. वह पैपराजी की तरह अजीब तरह से देखती हैं और बढ़कर अपनी कार में बैठ जाती हैं. आलिया ने इस दौरान मुंह पर काला मास्क पहना हुआ था, जबकि उनकी आंखें पैपराजी के साथ उनके व्यवहार को बता रही थीं.

बहुत ही घटिया व्यवहार
आलिया के इस व्यवहार को लोगों ने नोटिस किया और उनपर निशाना साधा. एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर लिखा,”गुड मॉर्निंग सुनने के बाद जो शक्ल उन्होंने(आलिया भट्ट) बनाई है, वो लाखों शब्द कहते हैं! बहुत ही बाहियाद व्यवहार.”

अपने फायदे के लिए अटेंशन देते हैं एक्टर्स
एक अन्य यूजर ने लिखा,”मैं सच समझ नहीं आा जब इन लोगों की फिल्म आती है, तो प्रमोशन के लिए प्रेस को बुलाते हैं और अटेंशन देते हैं, अपने फायदे के लिए. और सामान्य दिनों में मैं कितने बुरा व्यवहार करते हैं यार. मीडिया के लोगों के लिए बहुत अपमानजनक है. सच में उनके लिए बुरा महसूस कर रहा हूं.”

प्रियंका, कैटरीना और श्रद्धा करते हैं मीडिया का सम्मान
एक अन्य यूजर ने लिखा,”आप लोग उन एक्टर्स की तस्वीरें क्यों क्लिक करते हैं जहां वे मीडिया के प्रयासों की सराहना नहीं करते हैं? मैंने प्रियंका, कैटरीना, श्रद्धा जैसे सितारों को देखा है जो हमेशा फोटोग्राफरों का सम्मान करते हैं..”

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here