कपिल शर्मा का शो जल्द शुरू होने वाला है। शो पर पहले मेहमान अक्षय कुमार होंगे। सोशल मीडिया पर इस वक्त दोनों को एक दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए देखा जा रहा है। इस मामले में वैसे तो कपिल सब पर भारी पड़ते हैं लेकिन अक्षय तो उनसे भी एक कदम आगे हैं और वह जवाब देने में पीछे नहीं रहते। कपिल ने अपने शो के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें अक्षय कुमार उनके पैर छूते दिख रहे थे। कपिल ने कैप्शन में लिखा था कि अक्षय अपनी फिल्म के लिए आशीर्वाद ले रहे हैं। अब अभिनेता ने कमेंट सेक्शन में ऐसा जवाब दिया कि कपिल की बोलती बंद हो गई।
कपिल ने शेयर की थी तस्वीर
दरअसल कपिल के शो में अक्षय अपनी फिल्म ‘बेलबॉटम’ का प्रमोशन करने पहुंचे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अक्षय ने कपिल के पैर छुए बस फिर क्या था तस्वीर पर कपिल ने लिखा- ‘सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म बेलबॉटम के लिए आशीर्वाद लेते हुए।‘
जवाब दिया ऐसा
अक्षय कुमार ने कपिल को ट्रोल करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘और आशीर्वाद के बाद श्री अक्षय कुमार, श्री कपिल शर्मा का दिमाग उनके घुटने में ढूंढते हुए।‘

अक्षय के इस कमेंट पर फैंस का दिल आ गया। एक फैन ने लिखा- ‘छा गए गुरु।‘ एक ने कपिल को कहा- ‘क्यों भाई आ गया स्वाद।‘ एक यूजर ने लिखा- ‘खुश हो गए जवाब से।‘
ट्विटर पर अक्षय ने लगाई थी क्लास
इससे पहले कपिल शर्मा और अक्षय कुमार के बीच ट्विटर पर मस्ती-मजाक देखा गया। दरअसल कपिल ने ‘बेलबॉटम’ के ट्रेलर की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया था। इस पर अक्षय ने जवाब देते हुए लिखा- ‘जैसे पता चला शो पर आ रहा हूं, शुभकामनाएं भेजी, उसके पहले नहीं। मिलकर तेरी खबर लेता हूं।‘
जल्द होगा प्रसारित
कपिल शर्मा का शो इसी महीने से प्रसारित होगा। हाल ही में एक टीजर भी आया था जिसमें कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, अर्चना पूरन सिंह सहित अन्य कलाकार नजर आए थे।