बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके परिवार का बॉलीवुड से नाता नहीं रहा है, लेकिन दूसरे क्षेत्रों में उनका परिवार मशहूर है. ये एक्ट्रेस काई अलग-अलग राज्यों से आईं और बी-टाउन में अपनी जादूगरी बिखेरीं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं आयशा शर्मा (Asiha Sharma). आयशा शर्मा एक पॉलिटिकल फैमिली से आती हैं. आयशा शर्मा ने हाल ही में बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया है, जो कि चर्चा में है.1/8
नेहा शर्मा की हैं बहन

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा शर्मा (Aisha Sharma) एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) की बहन है. आयशा भी अपनी बहन नेहा की तरह ही बोल्ड और खूबसूरत हैं. दोनों बहनों की जोड़ी बी-टाउन में खूब चर्चित है.
‘सत्यमेव जयते’ में आईं नजर

आयशा शर्मा (Aisha Sharma) ने फिल्म जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इन दिनों एक्ट्रेस कई बोल्ड फोटोशूट करा रही हैं.
ब्लू जंपसूट में कराया फोटोशूट

हाल ही में आयशा शर्मा (Aisha Sharma) ने एक ब्लू जंपसूट में फोटोशूट कराया है. शर्ट-पैंट स्टाइल इस जंपसूट की उन्होंने सारी बटन्स खोल रखी हैं, जो कि काफी रिवीलिंग है.
दिए स्टाइलिश पोज

आयशा शर्मा (Aisha Sharma) ने बिना बरा के ही आउटफिट कैरी किया है. उन्होंने तस्वीरों में कई स्टाइलिश पोज दिए हैं. कुछ में वो बैठ के पोज दे रही हैं तो कुछ में वो खड़ी हैं.
व्हाइट शर्ट में कराया था फोटोशूट

इससे कुछ दिन पहले भी आयशा शर्मा (Aisha Sharma) ने व्हाइट शर्ट में फोटोशूट कराया था. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटोशूट था जिसमें उन्होंने सिर्फ सर्ट पहनी थी.
वायरल हुई थीं ये तस्वीरें

आयशा शर्मा (Aisha Sharma) ने इस बोल्ड शूट में भी शर्ट की बटन्स को खोल रखा था और ये भी ब्रालेस फोटोशूट था. ये दोनों ही फोटोशूट सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लोग एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफें कर रहे हैं.
बिना पैंट के कराया था फोटोशूट

बता दें, आयशा शर्मा (Aisha Sharma) ने कुछ दिनों पहले भी बोल्ड शूट की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसमें वो बिना पैंट के नजर आई थीं.
विधायक की हैं बेटी
बता दें, आयशा शर्मा (Asiha Sharma) बिहार के कांग्रेसी नेता और भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा (Ajit Sharma) की बेटी हैं. अजीत शर्मा बिहार के जाने माने नेता हैं और फिलहाल वो कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं.
Super se upar
find some other job instead of journalism!! you are a disgrace to journalism
you are a disgrace to journlism!!
bas gand dena reh gya
Rum to bade harami patrakar ho, aisa laga jaise koi mms leak hua ho, etna khush hoke likh rahe ho, fala neta ki beti, chutiya type reporting karte ho.
Sharm fo bilkul h hi nh aur nam h Aisha Sharma.
Aise log famous hone k liye kapde bhi utar dete honge besharm.
बड़े शर्म की बात है
मुझे इन जैसों को लेकर बिहारी हूँ बोलने में शर्म आती है
ऐसे मैं हर फील्ड को लेकर गर्व करता हूँ।कि मैं बिहारी हूँ।
मैं भी एक एक्टर हूँ ,लेकिन इन जैसों की देख कर घिन आती है
सॉरी किसी को बुरा लगे तो bt सच यही है
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
I agree with my friends, this is really a filthy and third grade journalism. Selling unnecessary SANSANI. Ek number ka chutiya aur ghatiya journalist. Haramkhor
To problem kya he logo ko. Unhe
Cherup kre aur age badhne de.
Both sisters doing rock
U all r shame on society
Indian ki culture ko Khatam kar rhi h ye
Actress
Hot pa hot
Randi hi
Agr tumhari bhan kre to think hoga
I want to compare this girl with Kate winslet
ये लोग तालीवुड (अफगानिस्तान) और बालीवुड का संगम कराकर ही मानेंगी।