22.1 C
Delhi
Tuesday, March 28, 2023
No menu items!

वेजिटेरियन यात्री को नॉनवेज खाना देने पर Air India ने दो केबिन क्रू मेंबर्स पर लिया एक्शन

- Advertisement -
- Advertisement -

एयर इंडिया ने 25 मार्च की टोक्यो-दिल्ली उड़ान के दो केबिन क्रू सदस्यों को गलती से शाकाहारी यात्री को मांसाहारी भोजन परोसने के लिए उन पर कार्रवाई की है. सरकारी अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.

अधिकारियों ने बताया कि दरअसल, एक यात्री ने अपने लिए जैन शाकाहारी भोजन बुक किया था. लेकिन, क्रू के दो सदस्यों ने गलती से उन्हें मांसाहारी भोजन परोस दिया. जब यात्री को पता चला कि उसे गलत भोजन परोसा गया है, तो उसने क्रू के सदस्यों से शिकायत की. उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने क्रू के दोनों सदस्यों को ड्यूटी से रोक दिया है और इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

- Advertisement -

गौरतलब है कि हाल ही में एयर इंडिया तब चर्चा में आया था जब मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते बचा था. दरअसल यहां दिल्ली से आ रही फ्लाइट Alliance Air ATR72-600 लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गई. बाद में नियंत्रण कर सबकुछ ठीक जरूर किया गया, लेकिन 35 यात्रियों की जान जोखिम में आ गई थी. विमान फिसलने के तुरंत बाद अपनी सूझबूझ से पायलट ने विमान को फिर नियंत्रण में लाया और सभी यात्री सुरक्षित कर लिए गए.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here