9.5 C
London
Friday, May 3, 2024

यूपी में 100 सीटों पर उतारेगी AIMIM , शिवपाल यादव से गठबंधन

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कौन दल किसके साथ गठबंधन करेगा, इस पर सबकी निगाहें लगी है. सपा, बसपा और कांग्रेस छोटे-छोटे दलों से गठबंधन बनाकर भाजपा को चुनौती पेश करना चाहते हैं. चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए राजनीतिक दलों ने प्रयास तेज कर दिये हैं. समाजवादी पार्टी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से गठबंधन करके इसकी शुरुआत कर दी है. सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन बनाने का ऐलान किया था.

कई बार दोनों ने एक मंच पर आकर रैलियां भी कीं. लेकिन कुछ दिनों पहले यह खबर चर्चा में आयी कि ओमप्रकाश राजभर की भाजपा से गठबंधन के लिए बातचीत चल रही है. अंतत: राजभर ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने की हामी भर दी है.

ओमप्रकाश राजभर  के इस कदम से असदुद्दीन ओवैसी आहत महसूस कर रहे हैं. ओवैसी ने राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि “वे मेरे राजनीतिक करियर की शुरुआत के बारे में नहीं जानते हैं, मैं पहले भी इस तरह की स्थिति से गुजर चुका हूं. उन्होंने अपनी पार्टी का फैसला लिया और चले गए लेकिन हम चुनाव लड़ेंगे और 100 सीटों की तैयारी कर रहे हैं.”

ओपी राजभर पर यूपी चुनाव के लिए सपा के साथ गठबंधन करने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “हम शिवपाल यादव के साथ बातचीत कर रहे हैं. मैं एक बार चंद्रशेखर से भी मिल चुका हूं. हम अन्य पार्टियों से भी बातचीत कर रहे हैं. हमारी पार्टी के उम्मीदवार न केवल मुस्लिम समुदाय से होंगे बल्कि सभी समुदायों से होंगे.”  

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वे केवल ओमप्रकाश राजभर के भरोसे नहीं बैठे हैं, वह अन्य दलों से भी बातचीत कर रहे हैं. उनका गठबंधन हर जाति-धर्म के लोगों को टिकट देगा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here