हैदराबाद. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि वे उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस चुनाव में उनकी पार्टी ओम प्रकाश राजभर के मोर्चे के साथ चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएगी.
ओवैसी ने कहा, ‘हमने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने चुनावी उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हम चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ चुनाव में उतरेंगे.’
गौरतलब है कि पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने सीमांचल में पांच सीटें जीती थीं. इसके बाद इसी साल मई में संपन्न पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी ओवैसी की पार्टी ने वहां अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, हालांकि उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी.