8.1 C
London
Tuesday, April 23, 2024

यूपी चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी को लगा बड़ा झटका, पूरी यूनिट ने थामा कांग्रेस का दामन

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

काशी। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि ओवैसी की पार्टी के करीब 25 सदस्यों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। इसे असदुद्दीन ओवैसी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।  

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एआईएमआईएम के जिला कार्यालय में प्रदेश सचिव की अगुवाई में पूरी जिला इकाई ने कांग्रेस में जाने का निर्णय करते हुए पार्टी के साथ विलय कर लिया।

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रमुख शहनवाज आलम की मौजूदगी में एआईएमआईएम नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस संबंध में आलम ने बताया कि कांग्रेस ही एकलौती पार्टी है जो सभी को एकसाथ लेकर देश का विकास कर सकती है। 

आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीतियां तैयार कर ली हैं। आने वाले समय में और भी नेताओं की पार्टी में एंट्री हो सकती है। हालांकि प्रियंका गांधी अभी पार्टी उम्मीदवार तय करने में जुटी हुई हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here