लखनऊ के बहुचर्चित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने की वीडियो सामने आने के बाद प्रबंधन ने बड़ा एक्शन लिया है। मॉल परिसर के भीतर किसी भी तरह की धार्मिक प्रार्थना पर रोक लगा दी गई है। प्रबंधन की ओर से इसको लेकर एक नोटिस भी लगाया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में मॉल के भीतर कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई पड़े थे। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इसको लेकर आपत्ति भी जताई थी। हिंदू संगठन वहां पर जाकर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पढ़ने की भी बात कर रहे थे।
- Advertisement -
इसी बीच मॉल प्रबंधन ने नोटिस लगाकर परिसर के भीतर किसी भी धार्मिक प्रार्थना पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं इसको हिंदू संगठनों की ओर से अपनी जीत बताया जा रहा है।