32.1 C
Delhi
Saturday, September 30, 2023
No menu items!

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को ललकारा

- Advertisement -
- Advertisement -

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच जब कभी भी मुकाबला होता है वो रोमांच से भरा होता है. आईसीसी टी20 विश्व कप में दोनों टीमों ने आगाज आपस में खेलकर किया था. भारत ने पाकिस्तान को आखिरी बॉल तक चले मुकाबले में हराया. इसके बाद जिम्बाब्वे से पाक टीम को बेहद शर्मनाक हार मिली. दो लगातार हार के बाद उसका टूर्नामेंट में सफर खत्म माना जा रहा था. उपरवाले की मेहबानी और तीन जीत दे दम पर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर टीम की जीत से इतरा रहे हैं और भारत को फाइनल में देखने की बात कही.

पाकिस्तान की टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद साउथ अफ्रीका की नीदरलैंड्स के खिलाफ हार पर टिकी थी. रविवार को टी20 विश्व कप का एक और उलटफेर हुआ. इसके बाद बांग्लादेश को पहले पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 127 रन के स्कोर पर रोका और फिर 18.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया.

- Advertisement -

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा, “इस टूर्नामेंट में किसी ने भी टीम का प्रदर्शन एकदम से दमदार नहीं रहा, किसी भी टीम ने हावी होकर नहीं खेला है. सारी ही टीमों ने बुरा खेल दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई, इंग्लैंड की टीम भी अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नजर नहीं आ रही. पाकिस्तान की टीम ने भी अब तक अच्छा खेल नहीं दिखाया था लेकिन आज और पिछले दो मुकाबलों में टीम ने बेहद ही कमाल का प्रदर्शन कर दिखाया.”

भारत के साथ दोबारा मुकाबले पर अख्तर बोले, “पाकिस्तान की टीम ने शानदार खेल के दम पर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. अब मसला यह रह गया है कि हमें दोबारा इंडिया से खेलना है या नहीं. हां जी आप कह रहे थे हम बाहर हो गए हैं. अभी ठहर जाइए, हमको आपसे दोबारा मिलना है और अगर इंडिया और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती है या कहीं सेमीफाइनल में दोनों ही टीमें हारकर बाहर हो जाती है तो बड़ा ही सन्नाटा फैल जाएगा. ऐसा कुछ भी ना हो मेरी उपर वाले से दुआ होगी, पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में है और उसे अब जीत की जरूरत है.”

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khan
Jamil Khan is a journalist,Sub editor at Reportlook.com, he's also one of the founder member Daily Digital newspaper reportlook
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img