10.2 C
London
Saturday, April 27, 2024

मूवी ट्रेलर के बाद मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम स्टाइलिश लुक में हार्ले डेविडसन चलाते दिखे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

सऊदी अरब की ग्रैंड मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम शेख अदेल अल-कल्बानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में मॉर्डन कपड़े पहनकर हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल चला रहे कल्बानी का नया अवतार देखकर अरब जगत में हंगामा सा हो गया है. इस वीडियो को एक शख्स ने स्नैपचैट पर रिकॉर्ड किया, जिसमें देखा जा सकता है कि सफेद टी-शर्ट और हाफ जैकेट पहनकर कल्बानी हार्ले डेविडसन बाइक पर बैठे हैं. जैकेट पर अमेरिकी झंडे सहित और भी कई आइकन प्रिंट हैं.

इस वीडियो में वह मोटरसाइकिल पर बैठकर मुस्कुरा रहे हैं और विक्ट्री (Victory) निशान दिखा रहे हैं.

इस वीडियो के सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं लेकिन पूरे अरब जगत से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई लोग इमाम के परिधान को लेकर आपत्ति जता रहे हैं. आपको बता दे इससे पहले भी यह इमाम एक सऊदी अरब के टीवी शो के ट्रेलर में आर्मी ड्रेस में नजर आए थे जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और इन्हे सऊदी अरब के शाही परिवार खास कर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का काफी करीबी भी माना जाता है

हालांकि, कई लोग इमाम का समर्थन भी कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, मेरे विचार में शेख ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसे करने की मनाही है. वह जो करना चाहते हैं, वह करने के लिए स्वतंत्र हैं. हम दरअसल इमामों को एक खास तरह के परिधान में देखने के आदी हैं. हम इससे हटकर उन्हें किसी अन्य रूप में देखना स्वीकार नहीं कर सकते. यह गलत है. 

वहीं, एक अन्य शख्स ने उनके बारे में ट्वीट कर कहा, क्या महान शख्स हैं.

पारंपरिक कपड़े नहीं पहनने को लेकर इमाम की आलोचना के बीच एक शख्स ने ट्वीट कर कहा, बाइक चलाने पर पाबंदी नहीं है. 

इस वीडियो पर नकारात्मक टिप्पणियों पर एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, मॉर्डन कपड़े पहनने में गलत क्या है? यह उनकी मर्जी है और इसके लिए उन्हें कोई भी जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता. आप लोग हर चीज में टांग क्यों अड़ाते हैं?

एक शख्स ने इमाम की आलोचना करते हुए ट्वीट कर कहा, शालीनता और सभ्यता से कोसों दूर.

वहीं, एक अन्य ने ट्वीट कर कहा, सच कहूं तो मोटरसाइकिल चलाते हुए आपके परिधान उचित नहीं है. यह इस्लाम के अनुरूप नहीं है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here