मुंबई, 08 मई: रियलिटी शो लॉक अप का पहला सीजन शनिवार (07 मई) की रात को खत्म हो गया। लॉक अप सीजन-1 के पहले विजेता स्टैंड-अप कॉमिडियन मुनव्वर फारुकी इसके विजेता बने हैं। मुनव्वर ने अपने फैंस से सबसे अधिक वोट पाकर शो को जीत लिया है। वहीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी दूसरे नंबर पर रहीं।
हालाकि पायल रोहतगी जो इस शो से पहले कट्टर दक्षिणपंथी विचार धारा के लिए प्रसिद्ध थी को यह हार पचाना मुश्किल हो गया है और शो से बाहर आते ही एक बार फिर से धर्म कार्ड खेलना शुरू कर दिया है.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुन्नवर फारूखी के कॉमेडी वीडियो की क्लिप शेयर करते हुए उन्हें हिंदू विरोधी बताने कि कोशिश की है जिसके बाद पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है.
पायल रोहतगी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन डाला की यह बहुत दुख दायी है कि कैसे वो अपने कैरियर के लिए धर्म का इस्तेमाल करते है और रियलिटी शो में विक्टिम कार्ड खेलते है हम हिन्दुओं का कुछ नहीं हो सकता.
हालाकि पायल रोहतगी के इस पोस्ट पर लाइक से ज्यादा कॉमेंट आए है और सोशल मीडिया यूजर्स उसे बुरी तरह से ट्रोल कर रहे है.
गज़ाला नामक यूजर्स ने लिखा रोना शुरू हो गया लूजर का.
अयान पठान नामक यूजर्स ने लिखा 10 हफ्ते लॉक अप में थी तो शुखुन था अब वापिस शुरू हो गई अल्लाह बचाए
समीर नामक युवक ने लिखा सदमा नहीं उतर रहा है

वहीं अपनी जीत के बाद एक इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी ने कहा कि हालांकि वह पायल को मजबूत प्रतिस्पर्धा मानते थे, लेकिन वह किसी ऐसे व्यक्ति से हारना नहीं चाहते थे जिसे वह “विजेता के रूप में नहीं देख सकते थे।”
‘लॉक अप’ जीतने के बाद क्या बोले मुनव्वर फारूकी
‘लॉक अप’ का विनर बनने के बाद ई-टाइम्स के बात करते हुए मुनव्वर फारूकी ने कहा, ”यह बहुत अच्छा अहसास है। मैं आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं, वास्तव में मैं इस कृतज्ञता को सभी के बीच बांटना चाहता हूं। मैं बहुत खुश हूं। हर कोई कड़ी मेहनत करता है लेकिन मुझे लगता है कि मुझे लोगों का आशीर्वाद भी मिला, इसलिए मैं यहां हूं।’
शो में मुनव्वर और पायल कट्टर प्रतिद्वंदी थे और ज्यादातर दोनों को आपस में लड़ते हुए देखा गया था। जबकि मुनव्वर ने पायल को एक मतलबी व्यक्ति और जोड़तोड़ करने वाला और अपने दोस्तों के पीछे छिपने वाला शख्स कहा था।