मुंबई। पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में फंसे बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 61 दिन बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत दे दी है। मंगलवार को राज जेल से रिहा होने वाले हैं। इसी को लेकर अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस का पोस्ट फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि, 17 सितंबर को वयस्क फिल्में (Pornography Case) बनाने और उसे अलग-अलग प्लेटफॉर्मस के जरिए लोगों के बीच प्रसारित करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के खिलाफ 1467 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। पिछले गुरुवार को, मुंबई पुलिस ने कुंद्रा के खिलाफ अदालत में सूचीबद्ध आरोपों में 1,400 पन्नों का चार्जशीट दायर की थी।
पोर्नोग्राफी केस को लेकर राज कुंद्रा ने शनिवार को ये कहते हुए जमानत का अनुरोध किया था कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है और आरोप पत्र में इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो अश्लील फिल्में बनाने में सक्रिय रूप से शामिल थे। वहीं, अब पति राज कुंद्रा को मिली जमानत पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी प्रतिक्रिया देती देखी गई हैं। शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें लिखा है,’ इंद्रधनुष का होना यह साबित करता है कि एक बुरे तूफान के बाद खूबसूरत चीजें हो सकती हैं।’
शिल्पा शेट्टी का ये पोस्ट वायरल होने के साथ ही खूब सुर्खियों में आ गया है। फैंस इस नोट को राज कुंद्रा की जमानत से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, शिल्पा की बात करें तो वो पति की गिरफ्तारी के बाद से लगातार पॉजिटिव पोस्ट करती नजर आई हैं। बता दें कि, पोर्नोग्राफी का मामला सबसे पहले फरवरी महीने में सामने आया था। जब कई पीड़ितों ने कुंद्रा के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई थी।
राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने अश्लील फिल्में बनवाकर उसे अपने ऐप पर अपलोड किया। इसके अलावा भी राज कुंद्रा पर कई मॉडल्स ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। जिनमें पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा समेत अन्य कई मॉडल्स भी शामिल हैं। फिलहाल, मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार जुर्माने के बाद राज कुंद्रा को जमानत दे दी है।
You must log in to post a comment.