काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दिकी (Indian Photo Journalist Danish Siddiqui) की हत्या हो गई है. दानिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करते थे. कुछ दिनों से वह कंधार में मौजूदा स्थिति को कवर कर रहे थे.
अफगानिस्तान के एम्बेस्डर फरीद ममूदे ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. जानकारी के मुताबिक दानिश सिद्दिकी की स्पिन बोल्डक जिले में की गई. ये जिला पाकिस्तान से सटा हुआ है. हत्या किसने की और इसकी वजह क्या थी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं सामने आई है.
- Advertisement -
दानिश सिद्दिकी को रोहिंग्या शरणार्थियों के असाधारण कवरेज के लिए साल 2018 में पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था.