27.1 C
Delhi
Wednesday, October 4, 2023
No menu items!

मोहम्मद साहब की शिक्षा से प्रभावित, फ्रांसीसी नास्तिक नागरिक ने Fifa WC के दौरान इस्लाम धर्म को अपनाया, देखें वीडियो

- Advertisement -
- Advertisement -

दोहा : फ्रांस के पूर्व नास्तिक निकोलस पॉल जैगर ने हाल ही में कतर में इस्लाम धर्म अपना लिया। पिछले एक महीने में बड़ी संख्या में मेहमानों ने दोहा में यह कदम उठाया है। कुवैती उपदेशक मोहम्मद अल अवदी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें जैगर दोहा की सौक वकिफ मार्केट में भीड़ के बीच इस्लामिक शपथ ‘शहादा’ को दोहराते नजर आ रहे हैं। हाल ही में कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का समापन हुआ है। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए फैंस पूरी दुनिया से खाड़ी देश पहुंचे थे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कतर ने फीफा की आड़ में इस्लाम का प्रचार प्रसार करने के लिए विवादास्पद उपदेशक और भगोड़े जाकिर नाइक को बुलाया है।

दोहा न्यूज की खबर के अनुसार, नए मुस्लिम बने जैगर की तरफ से बोलते हुए अल अवदी ने कहा कि उन्होंने (जैगर ने) इस्लाम पर शोध करने में काफी समय बिताया है और इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए मुस्लिम स्कॉलर के पास आना चाहते थे। वीडियो में जैगर के बगल में बैठे अवदी ने कहा, ‘इन्होंने अपने इस्लाम की घोषणा करके अपनी कतर यात्रा पूरी की है। आप शांति से रहें और हम संपर्क में रहेंगे।’

- Advertisement -

- Advertisement -
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img