2.6 C
London
Wednesday, November 29, 2023

अभिनेता विक्‍की कौशल की पुलिस से ‘लुका-छुपी’, गाड़ी का दूसरा नंबर भी फर्जी निकला

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

फिल्म ‘लुका-छुपी-2″ की शूटिंग कर रहे अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान की बाइक का दूसरा नंबर भी फर्जी निकला। विक्की ने सारा को जिस बाइक से राजवाड़ा घुमाया उस पर स्कूटर (जूपिटर) का नंबर लिखा था।

यह खुलासा बाणगंगा थाना पुलिस की जांच में हुआ है।

टीआइ राजेंद्र सोनी के मुताबिक बाणगंगा निवासी जयसिंह ने शिकायत में आरोप लगाया कि विक्की और सारा जिस बाइक पर घूमे उस पर जयसिंह के स्कूटर (एक्टिवा) का नंबर एमपी09-एलयू-4872 लिखा हुआ था। रविवार को टीआइ राजेंद्र सोनी और एमजी रोड टीआइ डीवीएस नागर सरवटे बस स्टैंड पहुंचे और शूटिंग स्थल पर लाइन प्रोड्यूसर हर्ष दवे व प्रोडक्शन मैनेजर के बयान लिए।

दवे ने बताया बाइक पर एमपी-09-एलयू-1872 नंबर लिखा था। प्लेट में लगे नट के कारण एक चार जैसा दिखने लगा। पुलिस ने बयान लेकर शिकायत नस्तीबद्ध कर दी। हर्ष ने बताया दूसरा नंबर भी स्कूटर (जूपिटर) का निकला जो आरटीओ के रिकार्ड में किसी संदीप के नाम से पंजीकृत है। टीम मैनेजर ने सफाई में कहा-नंबर प्लेट मुंबई से बनकर आई थी।

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here