नई दिल्लीः आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली इरा खान (Ira Khan) युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. फैंस को उनका बिंदास अंदाज काफी पसंद आता है. लोग उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी इंटरेस्ट दिखाते हैं. वे अक्सर अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखर (Nupur Shikhare) के साथ अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे इस समय नुपूर के साथ हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां बिता रही हैं.
आज 26 जुलाई की सुबह इरा ने अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में वे एक डॉगी के साथ काफी रिलैक्स नजर आ रही हैं, लेकिन इरा के अलावा एक खास चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल, इरा के बगल में एक सिगरेट का पैकेट और लाइटर रखा नजर आ रहा है. इस वजह से कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है.

लोग उनसे सिगरेट को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. साथ में, उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘थोड़ा बहुत काम भी कर लो मैडम.’ दूसरा यूजर पूछता है, ‘आप कौन सी सिगरेट पीती हैं?’ तीसरा यूजर सिगरेट और लाइटर के फोकस में आने की बात करता है. फोटो में इरा काले चश्मे में काफी कूल लग रही हैं. उन्होंने काले रंग की टीशर्ट के ऊपर नीले रंग की डेनिम जैकेट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं. इरा ने यह फोटो करीब 11 घंटे पहले शेयर की है, जिस पर 23 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.