मॉडल से अभिनेत्री बनी गौहर खान (Gauahar Khan) हाल ही में कृति खरबंदा और विक्रात मैसी के साथ फिल्म ’14 फेरे’ में दिखाई दी थीं. गौहर खान दर्शकों के हर वर्ग में अपना फैन बेस ढूंढने में कामयाब रही हैं. हाल ही में गौहर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वो अपना करियर शुरू करने जा रही थीं तब प्रोड्यूसर ने उनसे कुंडली मांगी थी.
गौहर ने कहा कि ऐसा उनके साथ किसी फिल्म को शुरू करने से पहले भी हुआ है. एक नामी प्रोड्यूसर ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. इन प्रोड्यूसर को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. उन्होंने मुझसे डेट, टाइम, स्थान की डिटेल मांगी फिर..
प्रोड्यूसर ने मुझे फिर 15 दिन के बाद बुलाया और कहा कि तुम ये सब छोड़ दो. तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला है.

प्रोड्यूसर ने ये तक कहा कि मुझे 30 की उम्र में गंभीर बीमारी होगी और मैं मर जाऊंंगी.
गौहर ने बताया कि ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी भी चीज को अफसोस की नजर से नहीं देखती. मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि मुझे बॉलीवुड फिल्म में रणबीर कपूर के साथ महिला नायक की भूमिका क्यों नहीं मिली या निर्देशक, निर्माता मुझे मुख्य भूमिकाओं के लिए क्यों नहीं मांग रहे हैं आदि

फिल्मों के लिए, फुटेज मेरे लिए मायने नहीं रखता है, चरित्र मायने रखता है. अगर आप ‘इश्कजादे’, ‘बेगम जान’ में मेरे चरित्र को देखते हैं, तो कहानी में वे दृश्य और क्षण महत्वपूर्ण थे.