33.1 C
Delhi
Friday, September 29, 2023
No menu items!

वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा, कप्तान रोहित शर्मा ने किसे ठहराया हार का ज़िम्मेदार

- Advertisement -
- Advertisement -

आईसीसी टी20 विश्व कप में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल (India vs England Semi-final) में गुरुवार को भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. अब इंग्लैंड का सामना रविवार को पाकिस्तान से होगा. 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 16 ओवर में 170 रन बनाकर 10 विकेट से भारत को हरा दिया. इंग्लैंड की ओर से बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 80 और एलेक्स हेल्स नाबाद 86 रन बनाए. भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रह गए. हेल्स को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul in T20 World Cup) एक बार फिर बड़े मैच में नाकाम रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. पिछ पर मिल रहे अतिरिक्त उछाल के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी खुलकर सामने आई. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma reaction after India loss to England) ने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की. उन्होंने 28 गेंद में सिर 27 रन बनाए. पहले दस ओवर में सिर्फ 62 रन बने

सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘जिस तरह का खेल हमने आज दिखाया है, उससे बहुत निराश हूं. हम पारी के अंत में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमारी बल्लेबाजी बिल्कुल भी धारदार नहीं रही. यह ऐसा विकेट नहीं है, जहां कोई टीम 16 ओवर में मैच जीत ले. गेंद से हमारा प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में दबाव से निपटना आसान नहीं होता. हालांकि हमारे साथी खिलाड़ियों ने दवाब में आईपीएल में कई मैच खेले हैं. आप किसी को दबाव से निपटना नहीं सिखा सकते. जिस तरह से हमारी गेंदबाजी की शुरुआत हुई, उसे बिल्कुल भी आदर्श नहीं कहा जा सकता.’

- Advertisement -

रोहित ने आगे कहा, ‘हम शुरुआत में थोड़ा नर्वस जरूर थे लेकिन जीत का श्रेय इंग्लैड के सलामी बल्लेबाजों को देना होगा. उन्होंने निश्चित रूप से बहुत ही शानदार खेल दिखाया. हम सही दिशा में गेंदबाजी करना चाहते थे और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को शॉट लगाने के कोई रूम नहीं देना चाहते थे लेकिन हम इसमें सफल नहीं हो पाए. हम कसी हुई गेंदबाजी नहीं कर पाए. हम आज अपनी रणनीति को सही ढंग से क्रियान्वित नहीं कर पाए.’

इधर, इंग्लैड की जीत से उत्साहित कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘आयरलैंड से मिली हार को पीछे भुलाते हुए हमने हर मैच में बेहतर प्रदर्शन किया. आज हमने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. यह बेहद रोमांचकारी रहा. फाइनल में पहुंचना निश्चित रूप से सुखद होता है. हम आक्रामक शुरुआत चाहते थे.’

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khan
Jamil Khan is a journalist,Sub editor at Reportlook.com, he's also one of the founder member Daily Digital newspaper reportlook
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img