32.1 C
Delhi
Monday, September 25, 2023
No menu items!

36 मुस्लिम उम्मीदवार जीते पर बीजेपी के गठबंधन वाले इकलौते मुस्लिम प्रत्याशी के हिस्से में आई हार 

- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में सूबे की जनता ने 36 मुस्लिम उम्मीदवारों को जीताकर विधानसभा भेजा है। पिछले विधानसभा चुनावों में 24 मुस्लिम उम्मीदवार चुनकर आए थे। 19% मुस्लिम आबादी वाले राज्य के कुल 403 विधायकों में नवनिर्वाचित मुस्लिम विधायक 8.93% हैं।

चुनाव जीतने वाले प्रमुख मुस्लिम चेहरों में सपा नेता आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान, जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उनके भतीजे सुहैब अंसारी हैं। वहीं, एनडीए के एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है।

- Advertisement -

भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने रामपुर जिले की स्वार सीट से अब्दुल्ला आजम के खिलाफ हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां को चुनाव मैदान में उतारा था। 2022 के चुनाव में हैदर अली खान को 65059 वोट मिले और अब्दुल्ला आजम को 126162 वोट मिले।

इस तरह, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने एनएडीए के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार को 61103 वोटों के बड़े अंतर से हराया। अपना दल (एस) के उम्मीदवार ने स्वार सीट पर 30.52 फीसदी वोट हासिल किए, जबकि अब्दुल्ला आजम ने 59.19 फीसदी हासिल किए।

जेल में बंद सपा नेता आजम खान ने रामपुर में 1,21,755 वोट हासिल कर चुनाव जीता। यहां बीजेपी के आकाश सक्सेना 56,368 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने एसबीएसपी के टिकट पर बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को 38,227 वोटों से हराया। गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के बेटे और मुख्तार के भतीजे सुहैब अंसारी ने भाजपा की मौजूदा विधायक अलका राय को 18199 वोटों से हराया।

कैराना से नाहिद हसन ने जीता चुनाव

पश्चिमी यूपी की हॉट सीट माने जाने वाली कैराना से सपा के नाहिद हसन ने भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह को मात दी। भाजपा उम्मीदवार को 105148 वोट मिले जबकि नाहिद हसन को 131035 वोट मिले। आजमगढ़ की निजामाबाद सीट पर सपा के 85 वर्षीय वयोवृद्ध आलम बादी ने भाजपा के मनोज को 34,187 मतों के अंतर से हराया।

मेरठ की किठौर सीट पर सपा के शाहिद मंजूर और भाजपा के सतवीर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मंजूर ने 2,180 वोटों के अंतर से यहां चुनाव जीता। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क के बेटे जिया-उर-रहमान ने भाजपा के कमल कुमार को 43,162 वोटों से हराया।

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here