8.8 C
London
Wednesday, April 17, 2024

3 सस्ती SmartWatch लॉन्च, 65 दिन तक चलेगी बैटरी, कीमत सिर्फ 2,399 रुपये

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मोबाइल कंपनी Cellecor ने भारतीय बाजार में तीन सस्ती स्मार्टवॉच (Actfit A2, ActFit A1 Pro, ActFit  A3 Pro) और दो नेक्बैंड (NK-1 और NK-2) लॉन्च किए हैं। कंपनी की नई स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग, हेल्थ ट्रैकिंग फीचर और शानदार बैटरी लाइफ के साथ लाई गई हैं। खास बात है कि इनमें से एक स्मार्टवॉच की बैटरी 40 से 65 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। इन सभी प्रोडक्ट्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए 26 दिसंबर से खरीद सकेंगे। 

Cellecor ActFit A2
इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,399 रुपये है। इसमें IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी और पॉलीमर बैटरी मिलती है। फुल चार्ज होने पर यह 10 दिनों तक चल सकती है। आपकी  हेल्थ ट्रैकिंग के लिए इसमें ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप मॉनिटरिंग, पेडोमीटर, और ड्रिंक रिमाइंडर जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टवॉच में टीएफटी स्क्रीन दी गई है, जो आपके कलाई घुमाने पर ऑन हो जाती है। यूजर्स स्मार्टवॉच की स्क्रीन पर खुद का फोटो भी लगा सकते हैं। इसपर आपको फोन पर आने वाले कॉल्स, एसएमएस और अलार्म का नोटिफिकेशन मिलता है। 

Cellecor A1 Pro 
ए1 प्रो स्मार्टवॉच की कीमत 2,650 रुपये है। यह हिंदी, अंग्रेजी, जर्मन, फ्रेंच, चाइनीज और जापानी जैसी कई भाषाएं सपोर्ट करती है। इसकी बैटरी चार्ज होने में केवल 2-4 घंटे लेती है और इसका स्टैंडबाय टाइम 45-65 दिनों का है। जबकि सामान्य इस्तेमाल पर बैटरी 7-10 दिनों तक चलती है। बाकी स्मार्टवॉच की तरह इसके जरिए भी आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं और कॉल्स, मैसेज, सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन पा सकते हैं। इसमें हार्ट रेट सेंसर, ब्रीदिंग ट्रेनिंग, ब्लड ऑक्सीजन, और स्लीप मॉनीटर है। इसमें 1.4 इंच का एचडी फुल-कलर स्क्वायर डिस्प्ले दिया गया है। 

Cellecor A3 Pro
इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,949 रुपये है। सामान्य इस्तेमाल पर इस स्मार्टवॉच की बैटरी 7-10 दिनों तक चलती है। इसमें वॉकिंग, योगा, स्विमिंग, बास्केटबॉल समेत कई स्पोर्ट्स एक्टिविटीज दी गई हैं। IP68 रेटिंग के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच पेडोमीटर, सेडेंटरी रिमाइंडर, स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्टॉपवॉच और ड्रिंक रिमाइंडर के साथ आती है। इसमें IPS ट्रू कलर स्क्रीन, एक मोबाइल ऐप-GPS और एक टॉर्च है। इसके अलावा, मौसम अपडेट, फोन कॉल/मैसेज नोटिफिकेशन, रिमाइंडर, म्यूजिक कंट्रोल और डू नॉट डिस्टर्ब मोड जैसे फीचर्स हैं। 

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here