8.1 C
London
Thursday, December 7, 2023

18 साल के अफगान बल्लेबाज ने की भारत की धुनाई, एक ओवर में कूटे 27 रन, 7 छक्के बरसाकर खड़ा किया तूफान

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका में है, जहां वह टेस्ट सीरीज खेल रही है. सभी भारतीय फैंस की नजरें इसी टेस्ट सीरीज पर लगी हैं. वहीं भारत के जूनियर क्रिकेटर भी इस वक्त एक्शन में हैं और अंडर-19 विश्व कप की तैयारियों में जुटे हैं.

इसी तैयारी के तहत भारतीय अंडर-19 टीम संयुक्त अरब अमीरात में अंडर-19 एशिया कप खेल रही है. यूएई के खिलाफ जीत और पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम सोमवार 27 दिसंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरी. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 259 रन बनाए. भारतीय टीम की गेंदबाज इस मुकाबले में ज्यादातर वक्त अच्छी रही, लेकिन अफगानिस्तान का एक बल्लेबाज भारतीय बॉलरों पर टूट पड़ा और छक्कों की बरसात कर दी.

दुूबई की आईसीसी एकेडमी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत और अफगानिस्तान की टीमें सोमवार को टकराईं. पहले बल्लेबाजी की अफगानिस्तान ने. भारत ने कसी हुई शुरुआत की और पहले 19 ओवरों में सिर्फ 63 रन देते हुए 2 विकेट हासिल कर लिए थे. 29वें ओवर तक अफगानिस्तान ने सिर्फ 101 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. अफगानिस्तान को बड़ी पारियों की जरूरत थी और कप्तान सुलिमान सफी ने इजाज अहमद अहमदजई के साथ टीम को संभाला और 88 रनों की साझेदारी कर डाली. सुलिमान 86 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का ठोका. उन्हें तेज गेंदबाज राज्यवर्धन हंगर्गेकर ने आउट किया.

1 ओवर में 27 रन, पारी में 7 छक्के

सुलिमान के विकेट के बाद भारतीय गेंदबाज के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हुआ और उन्हें निशाना बनाया इजाज अहमद ने. 18 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए खूब छक्के कूट दिए. इस युवा बल्लेबाज ने खास पारी के आखिरी ओवर में हंगर्गेकर को खूब मार लगाई. इस ओवर में इजाज ने 3 छक्के उड़ाए, जबकि उनके साथी खैबर वली ने भी चौका जमाया और ओवर से 27 रन लूट लिए. इजाज अहमद ने सिर्फ 68 गेंदों की अपनी पारी में 86 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 1 चौका भी उड़ाया. इजाज के अलावा खैबर वली ने भी 12 गेंदों में 20 रन बटोरे.

हंगर्गेकर पर भारी पड़ा आखिरी ओवर

आखिरी ओवरों के इस हमले के दम पर अफगानिस्तान अंडर-19 टीम ने 259 रन का स्कोर खड़ा किया. युवा भारतीय पेसर हंगर्गेकर के लिए ये मुकाबला ज्यादा अच्छा नहीं रहा और 27 रनों वाले ओवर के कारण अपने 10 ओवरों में उन्होंने 74 रन खर्च कर डाले, जबकि सिर्फ 1 सफलता उनके खाते में आई. वहीं विकी ओस्टवाल (1/35) और कौशल तांबे (1/28) भारत के लिए सबसे असरदार गेंदबाज साबित हुए.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here